विशेषज्ञ
गद्दाम धर्मेंद्र
नॉन-रेसिडेंट सीनियर फेलो
के बारे में
गद्दाम धर्मेंद्र कार्नेगी इंडिया में एक नॉन-रेसिडेंट सीनियर फेलो हैं। वो 1990 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए और दुनिया भर में भारतीय मिशनों और विदेश मंत्रालय, साउथ ब्लॉक में कई पदों पर काम कर चुके हैं। उनकी विदेशी जिम्मेदारियों में तेहरान, दुशांबे, वॉशिंगटन डी.सी. और ढाका में भारतीय मिशनों में काम शामिल है।
वो हांगकांग एसएआर और मकाऊ एसएआर में भारत के कौन्सल जनरल, ज़ाम्बिया रिपब्लिक में हाई कमिश्नर और ईरान में राजदूत के तौर पर भी काम कर चुके हैं। हेडक्वार्टर्स में, उन्होंने डिसआर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीज़न और बाद में पॉलिसी प्लानिंग एंड रिसर्च डिवीज़न की अगुवाई की।
वो जुलाई 2024 में सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस के डीन के तौर पर काम करने के बाद भारतीय विदेश सेवा से रिटायर हुए।
संबद्धता
विशेषज्ञता के क्षेत्र