अनुसंधान
भारत के लिए एक टेक पॉलिसी प्लानिंग गाइड - पहले 100 दिनों से आगे
यह कलेक्शन भारत के मौजूदा टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठाने के तरीकों पर एक खुला नज़रिया देता है, और बताता है कि मौजूदा प्रशासन के तहत चुनिंदा क्षेत्रों में नीतिगत बदलावों के लिए एक स्थायी और टिकाऊ ढांचा बनाने के लिए किन उपायों को अपनाने या उन पर नए सिरे से सोचने की ज़रूरत हो सकती है।
- +3
- अजय कुमार,
- अमलान मोहंती,
- शतक्रतु साहू,
- श्रुति शर्मा ,
- तेजस भारद्वाज,
- राज शुक्ला