निधि सिंह कार्नेगी इंडिया में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट और प्रोग्राम मैनेजर हैं। फिलहाल उनके रिसर्च के विषयों में डेटा गवर्नेंस, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी शामिल हैं। उनके काम का फोकस ग्लोबल मेजॉरिटी और एशियाई नज़रिये से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कानून और पॉलिसी के असर पर है। उन्होंने पहले इंडियन एक्सप्रेस, द सेक्रेटेरियट, मीडियानामा और हिंदू बिज़नेस लाइन के लिए काम किया है।
कार्नेगी के साथ जुड़ने से पहले, निधि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में सेंटर फॉर कम्युनिकेशन गवर्नेंस में प्रोजेक्ट मैनेजर थीं। उन्होंने AI और डेटा गवर्नेंस पर काफ़ी काम किया, और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर AI रेगुलेशन और डेटा गवर्नेंस के डिज़ाइन पर नीतिगत राय रखी।