सुष्मिता मोहंती कार्नेगी इंडिया में नॉन-रेसिडेंट स्कॉलर हैं। वह स्पेसपोर्ट साराभाई नामक 'स्पेस' थिंक टैंक की महानिदेशक हैं। उन्होंने तीन अलग-अलग महाद्वीपों में स्पेस कंपनियों की सह-स्थापना की है: मूनफ्रंट (सैन फ्रांसिस्को), लिक्विफर (वियेना) और अर्थ2ऑर्बिट (बेंगलुरु)। अपने 25 साल के कैरियर में मोहंती ने विभिन्न पदों पर अमेरिकी, जापानी, यूरोपियन, रूसी और भारतीयों के साथ काम किया है। वह 'वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ग्लोबल फ्यूचर काउंसिल फॉर स्पेस टेक्नोलॉजीज' की सदस्य हैं। वर्ष 2019 में उन्हें बीबीसी ने महिलाओं की अगुवाई वाले भविष्य को प्रेरित करने और प्रभाव डालने वालीं 100 महिलाओं की सूची में स्थान दिया था। भारत, फ्रांस और स्वीडन में शिक्षित मोहंती के पास पीएचडी सहित कई डिग्रियां हैं।