शताक्रतु साहू कार्नेगी इंडिया के टेक्नोलॉजी एंड सोसाइटी प्रोग्राम में रिसर्च एनालिस्ट एंड सीनियर प्रोग्राम मैनेजर हैं। उनका शोध उभरती प्रौद्योगिकियों और प्रौद्योगिकियों के विनियमन के विषयों पर केंद्रित है। उनकी वर्तमान अनुसंधान रुचियों में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं कंटेंट मॉडरेशन और एल्गोरिथम जवाबदेहिता के प्लेटफ़ॉर्म विनियमन शामिल हैं। वह भू-राजनीति और व्यापक विश्व व्यवस्था पर प्रौद्योगिकी के प्रभाव काभी अध्ययन करते हैं। कार्नेगी इंडिया में अपने नियमित प्रकाशन के अतिरिक्त वह दि हिंदू, टेलीग्राफ, स्टेट्समैन और प्रिंट के लिए भी लिखते हैं।
कार्नेगी इंडिया से जुड़ने से पहले वह लॉ फर्म जे. सागर एसोसिएट्स में एसोसिएट थे, जहां उन्होंने भारतीय सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और ट्रिब्यूनलों के समक्ष सामान्य वाणिज्यिक और नियामक लिटिगेशन की प्रेक्टिस की। इसके अलावा वह एडटेक स्टार्टअप किड्सचौपाल इन्फोटेक में कानूनी और नीति सलाहकार भी रहे। उन्होंने पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ज्यूरिडिकल साइंसेज (NUJS), कोलकाता से बी.ए.एल.एल.बी. (ऑनर्स) किया है।