श्रुति मित्तल कार्नेगी इंडिया में एक रिसर्च एनालिस्ट हैं। उनके रिसर्च के मौजूदा विषयों में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर्स, कंप्यूट और डेटा गवर्नेंस शामिल हैं। वो विकासशील देशों में उन संभावित सामाजिक-आर्थिक मूल्यों के अध्ययन में भी दिलचस्पी रखती हैं, जो टेक्नोलॉजी के विकास और फैलाव से पैदा हो सकती हैं।
कार्नेगी इंडिया में शामिल होने से पहले, श्रुति एवम लॉ एंड पॉलिसी में एक रिसर्च एसोसिएट थीं, जहां उन्होंने भारत की घरेलू सेमीकंडक्टर और कंप्यूट क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए भारत की इंडस्ट्रियल पॉलिसी के एनालिसिस में योगदान दिया। वो भारत की डिजिटल इकॉनमी और दुनिया के तकनीकी परिदृश्य के भीतर भू-राजनीतिक विकास पर आधारित एवम के न्यूज़लेटर इनीशिएटिव डिजिटल रिपब्लिक की रिसर्च लीडर और मुख्य लेखिका भी थीं। श्रुति पहले द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस के लिए भी लिखती रही हैं। उन्होंने सोनीपत के ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ (LLM) की डिग्री भी हासिल की है।